BANK MANAGER बनने के लिए जरुरी योग्यता
➲ उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ होना आवश्यक हैं।
➲ English भाषा का अनुभव होना आवश्यक हैं। क्युँकि बैकिंग में ज्यादातर English भाषा का इस्तेमाल जोता हैं।
बैंक मैनेजर के लिए आवेदन कैसे करें
बैक मैनेजर बनने के लिए आपको आने वाली बैंक की भर्ती पर ध्यान रखना होगा जब इसकी भर्ती आती है तब आपको आवेदन करना होगा हर बैंक के लिए अलग अलग भर्तीया आती है व प्राइवेट बैंक मे मैनेजर बनना आसान है इसमे आप सीधे document जमा करवा दे और आपको interview के लिए बुलाया जाये तब आप अपने सारे document ले कर interview देने जाये अगर आप interview मे सफल होते है तो आपको सीधे नौकरी पर लगाया जाता हैं।
Bank Manager की चयन प्रक्रिया
- प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
- मुख्य परीक्षा (Main Exam )
- साक्षात्कार ( Interview )
- समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )
1. प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
बैंक मैनेजर बनने के लिये ये पहला चरण होता है, ये परीक्षा उम्मीदवार की काबीलियत की परख करने के लिए किया जाता हैं। इस परीक्षा के माध्यम से काबिल उम्मीदवारों को छाटा जाता हैं व अन्य लोगो को मुख्य परीक्षा से बाहर कर दिया जाता हैं। ये परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है व इसके लिए भी उम्मीदवारों को कडी मेहनत करनी पडती हैं।
2. मुख्य परीक्षा ( Main Exam )
ये परीक्षा बैक मैनेजर बनने का दुसरा चरण होता है ये प्रारंभिक परीक्षा से काफी कठिन होती है व जो उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में सफल घोषित होते हैं। उन्ही को इस परीक्षा में बुलाया जाता हैं।
3. साक्षात्कार ( Interweave )
दोनो परीक्षा मे सफल होने वाले उम्मीदवारों को इस चरण मे बुलाया जाता है। इस चरण मे कुछ अधिकारी उम्मीदवारों को उनके बताये गये स्थान पर उनके document ले के बुलाते है व अधिकारी उम्मीदवारों को कुछ सवाल जवाब करते हैं। उम्मीदवारों द्वारा उनके सवालो का जवाब किस तरह से दिया जाता है उसके आधार पर अधिकारी उम्मीदवारों को इस चरण मे उतीर्ण घोषित करते है।
4. समुह विचार – विमर्श ( Group Discussion )
बैक मैनेजर बनने का ये अन्तिम चरण होता है जो की साक्षात्कार से काफी मिलता जुलता होता हैं। इसमे कुछ अधिकारी व उम्मीदवार एक जगह पर बैठ कर उम्मीदवार को कोई एक विषय देते हैं। और उम्मीदवार को उस विषय पर अपने विचार व्यक्त कर के अपनी काबिलीयत दिखानी होती है
हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी bank manager कैसे बने जरूर पसंद आयी होगी व अगर आप इससे सम्बंधित कोई सवाल आदि पूछना चाहते है तो आप हमे comment कर सकते है व जानकारी अच्छी लगे तो कृपया इसको social media पर share भी जरूर करे ताकि अन्य लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
Sir ,Bank manager banne ke liye high school me kitana percentage need hai