Resume Kaise Banaye नमस्कार मित्रों आपका Help Guru Group में स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल में Resume बनाने के बारे मे बताने वाले है आज के समय मे हर युवा का resume होना बहुत जरुरी हो चुका है क्युँकि आज के समय मे सभी लोग अच्छी नौकरी की चाहत रखते है सरकार नौकरी सभी की किस्मत में नही होती जिसके कारण ज्यादातर लोगों को प्राइवेट कम्पनी आदि में नौकरी करनी होती है व प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए आपके पास resume होना बहुत जरुरी है तभी आप वहा पर आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपने अभी तक resume नही बनाया है तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्युँकि आज हम आपको इस आर्टिकल मे resume क्या होता है व कैसे बनाते है इसके बारे मे पूरी जानकारी बतायेगे जिससे की आप बहुत आसानी से अपना खुद का एक बेहतरीन resume बना पायेगे व आप किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर पायेगे आज का हमारा आर्टिकल इसी के बारे में है जिससे की आप आसानी से अपना खुद का एक बेहतरीन bio data बना सकते हैं।
Resume क्या है।
ये एक file की तरह होता है ये 2-4 पत्तों का या ज्यादा का भी हो सकता है इसमे आपका नाम पता आपकी रुचि व आपकी योग्यता आदि के बारे लिखा होता है आमतौर पर कह सकते है की इसमे आपकी पुरी जानकारी लिखी होती है व ये इसलिए जरुरी होता है ताकि आप जिस जगह आवेदन कर रहे है उन्हें आपके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो सके व आपकी योग्यता के अनुसार आपको नौकरी आदि मिल सके व कई बार सुनने में आया है की जिनके resume simple design में होते है उन्हें नौकरी मिलने पर भी आसानी रहती है।
- SSC क्या है पूरी जानकारी
- Interview की तैयारी कैसे करें
- प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- किसी भी Exam Ki Taiyari कैसे करे
- CID व CBI दोनों में क्या अंतर है।
Resume Kaise Banaye
Resume बनाना बहुत आसान होता है आप कई अलग अलग तरीके resume बना सकते है आज हम आपको 2 अलग अलग तरीके से resume बनाने के बारे मे बताने वाले है।
Format से Resume बनाना
अगर आप खुद ही resume बनाना चाहते है तो आप internat के माध्यम से एक resume का format ले लीजिए या अगर आपका कोई मित्र हो जिसका resume बना हो उसकी xerox निकाल लीजिए बादमे MS Word में आप अपने मित्र का नाम योग्यता आदि हटा कर आप उन सब जगह पर अपनी जानकारी भर ले आपको सिर्फ जानकारी में बदलाव करना है व आप चाहो तो अन्य कोई points भी resume में लगा सकते है
अगर आपने format Download किया है तो वहाँ पर आपको पहले से नाम लिखा मिल जायेगा की आपको कहा पर नाम डालना है व कहा पर पता डालना है एवं कहा क्या क्या जानकारी भरनी है उसके अनुसार आप जानकारी भरते रहे बादमें आप इसकी एक print निकाल कर अपने पास रख ले व जब नौकरी के लिए आवेदन करे तब आप उसकी xerox निकाल कर किसी भी company में दे दे
Resume बनवाने का तरीका
अगर आप resume नही बना पा रहे है तो आप cyber cafe या emitra से बहुत आसानी से मात्र 10-15 मिनिट में अपना resume बना सकते है resume का price आपकी design पर निर्भर करता है जो की 20 रूपए से 2000 रुपये तक भी हो सकता हैं
आपको cyber cafe में अपने document दिखाने है उसके अनुसार वो आपकी जानकारी resume में डाल देगे व जब आपका resume तैयार हो जायेगा तो आपको उसकी print निकाल के दे देगे जिसका आप अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
- Emitra क्या है व E-mitra कैसे खोले
- हिंदी में आईएएस पाठ्यक्रम यूपीएससी परीक्षा
- महीनों के नाम हिंदी व अग्रेजी में
- BDS बीडीएस क्या है पूरी जानकारी
Calculation – मित्रों हमे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी resume कैसे बनाये जरुर पसंद आयी होगी व अगर आप resume kaise banaye से सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते है तो आप हमें comment कर के बता सकते है हम जल्दी ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगे व अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो उसे share जरुर करें।